दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन के लिए ये त्यौहार बेहद मुश्किल है क्योंकि कलाई में राखी बंधवाने वाला उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं है।
ऐसे में एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की है। श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत सिंह राजपूत के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में छोटे से सुशांत बहन श्वेता का हाथ पकड़े हुए बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं, जिसके साथ श्वेता ने लिखा, लव यू भाई। हम हमेशा साथ रहेगे। गुड़िया गुलशन।
तस्वीर सामने आते ही सुशांत के फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टर को याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सुशांत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। वहीं दूसरे ने लिखा, तुम्हारी बहुत याद आ रही है।