काबुल । अफगानिस्तान में इन दिनों मची उथल पुथल के बीच मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 83 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था।
सुबह 6:08 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। हालांकि अभी भूकंप के दौरान हुए जानमाल की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।स्थानीय एजेंसियां इस संबंध में जानकारी जुटा रही हैं।
वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकले और अफरातफरी का माहौल बढ़ गया। बता दें कि इन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के कारण माहौल अशांत है।