महाराष्ट्र: कर्ज में डूबे आईसीआईसीआई बैंक के एक पूर्व मैनेजर ने उसी बैंक में डाका डाला, सहायक प्रबंधक की हत्या

महाराष्ट्र के  पालघर जिले में  कर्ज में डूबे  आईसीआईसीआई बैंक के एक पूर्व मैनेजर ने कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक पर डकैती डालने की  कोशिश की और वहां एक उप शाखा प्रमुख की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने एक करोड़ रुपये  का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए बैंक को लूटने की साजिश रची|

deshdigital

महाराष्ट्र के  पालघर जिले में  कर्ज में डूबे  आईसीआईसीआई बैंक के एक पूर्व मैनेजर ने कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक पर डकैती डालने की  कोशिश की और वहां एक उप शाखा प्रमुख की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने एक करोड़ रुपये  का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए बैंक को लूटने की साजिश रची|

पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना आईसीआईसीआई बैंक की विरार पूर्व शाखा में बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई| घटना के समय बैंक में दोनों महिलाएं ही काम कर रही थीं|

मामले में एक आरोपी अनिल दुबे को गिरफ्तार किया गया है वह  बैंक की इसी शाखा का पूर्व प्रबंधक है|  सहायक प्रबंधक योगिता वर्तक और खजांची श्रद्धा देवरुखकर को चाकू दिखाकर धमकी दी|

पुलिस  ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें नकदी और आभूषण देने को कहा तथा लूट के माल के साथ भागने की कोशिश की लेकिन दोनों महिलाओं ने शोर मचा दिया और उन्हें रोकने की कोशिश की|

दुबे को   लोगों ने पकड़ लिया और उसका साथी मौके से फरार हो गया | इन दोनों को  अस्पताल ले जाया गया जहां वर्तक को मृत घोषित कर दिया गया|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक    आरोपी ने कथित तौर पर आईसीआईसीआई की उक्त शाखा में जाने से पहले फोन किया था, जहां केवल दो महिला अधिकारी ही थीं और वह महीने के अंत के खातों के डेटा की गणना और समापन में व्यस्त थीं।

A former manager of ICICI Bankdrowned in debtMaharashtramurder of assistant managerrobbedआईसीआईसीआई बैंक के एक पूर्व मैनेजरकर्ज में डूबेडाका डालासहायक प्रबंधक की हत्या
Comments (0)
Add Comment