जयपुर में फर्जी ज्वाइनिंग लैटर RAC में नौकरी करने पहुंचा एक अभ्यर्थी जॉब पाने के बजाए सलाखों के पीछे पहुंच गया। दस्तावेजों की जांच में ज्वाइनिंग लैटर फर्जी होने का पता चला।
तब आमेर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नागौर में गांव मंडूपुरा, कुचामन सिटी के रहने वाले राजूराम जाट ने उससे एक लाख रुपए वसूल कर RAC का फर्जी ज्वाइनिंग लैटर बनवाया था।
राजूराम की तलाश जारी है। आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र कुमार शर्मा (34) नागौर जिले में चितावा तहसील के इंडारी गांव का रहने वाला है।