मुंबई । घरेलू बाजार में देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाये हैं। लगातार 21वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। इधर वैश्विक बाजार में इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रूख रहा।
घरेलू बाजार में 4 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम में जोरदार इजाफा होना शुरू हुआ है। कभी लगातार तो कभी रुक-रुक कर 42 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपए और डीजल 9.08 रुपए महंगा हो गया।
हालांकि 18 जुलाई से पेट्रोल और 16 जुलाई से डीजल के दाम स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर रहा। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए और डीजल 97.45 रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपए और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपए प्रति लीटर है।