नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए 10 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। वन धन और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में अव्वल स्थल में अव्वल स्थान बनाया है। छत्तीसगढ़ के महुआ सेनिटाईजर और इमली चस्का को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 सम्मान मिला है।
छत्तीसगढ़ को विभिन्न श्रेणियों में 10 प्रथम पुरस्कार दिया गया हैं। जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल रूप से छत्तीसगढ़ को इन पुरस्कारों से नवाजा|
भारतीय जनजातीय सहकारी विपरण संघ मर्यादित (ट्राइफेड) द्वारा वन धन योजना एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत विभिन्न वर्गों में राज्यों के प्रदर्शन को ध्यान रखते हुये पुरस्कारों की घोषणा की गयी। जिसमें छत्तीसगढ़ आठ श्रेणियों में अव्वल रहा जबकि नव उत्पाद एवं नवाचार की श्रेणी में दो पुरस्कार दिये गए हैं।