नई दिल्ली । देश की प्रतिष्ठित दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्राद्यौगिकी कंपनी इन्फोसिस का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इन्फोसिस यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। बाद में यह 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपये पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1345027.89 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। टीसीएस का मार्केट कैप 1214823.96 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 793554.87 करोड़ रुपये है।
इन्फोसिस का शेयर पिछले एक साल में 72 फीसदी चढ़ा है और इस साल यह अब तक 31.71 फीसदी उछल चुका है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से इस शेयर में 5.18 फीसदी यानी 81 रुपये की तेजी आ चुकी है।
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 23 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए रेवेन्यू अनुमान बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया है।