भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में बीती देर रात एक दुकान जलकर खाक हो गई। पीडीत दुकानदार का आरोप है, कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही उसकी दुकान में आग लगाई है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले दोपहर के समय उसका महिला से विवाद हो गया था।म झगड़ा होने के बाद महिला ने से धमकी देते हुए कहा था, कि देख लेना अब दुकान कैसे चलाते हो।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बोरदा में रहने वाले अजीम खान ने पुलिस को बताया कि उनकी किराना की दुकान थी। दुकान में अभी शटर नहीं लगा है, इसलिए सामान को अस्थायी रूप से बनी गुमठी में रखा था।
पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसका विवाद चल रहा था। करीब चार-पांच दिन से महिला उनके खिलाफ आपत्तिजनक बाते बोल रही थी, साथ ही वो उनकी बच्चियों को भी भला-बुरा बोलती थी।
बच्चों के खिलाफ बोलने के कारण गुस्से मे आकर उसने भी महिला को भला-बुरा कह दिया। इससे उनके बीच विवाद हो गया। उसकी शिकायत लेकर जब कोलार थाने चले गये।
उनके जाने के बाद महिला ने बच्चों और पत्नी से कहा कि अब देखते हैं, कि कैसे दुकान चलाते हो। इसके बाद रात को करीब 2 बजे अजीम को उनकी पत्नी ने जगाया कि दुकान में आग लग गई है। अचानक लगी आग से उनकी दुकान पूरी तहर जल गई।