केरल में कोरोना के 18,582 नये मामले, 102 और मरीजों की मौत

केरल में कोतोना के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36।69 लाख हो गई, जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गई।

तुरुवनंतपुरम | केरल में कोतोना के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36।69 लाख हो गई, जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,92,367 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,630 हो गई है।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,22,970 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 15.11 प्रतिशत हो गई है। केरल में अब तक 2,94,57,951 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2681 नये मरीज सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 2423, कोझिकोड में 2368, एर्नाकुलम में 2161, पलक्कड में 1771, कन्नूर में 1257, कोल्लम में 1093, अलाप्पुझा में 941, कोट्टयम में 929 और तिरुवनंतपुरम में 927 नये मामले सामने आए।

राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,99,031 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 4,71,395 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 27,636 लोग अस्पतालों में हैं।

इस बीच तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,896 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25,88,781 हो गए। इसके साथ ही महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 34,519 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि अभी कोविड-19 के 20,458 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 25,33,804 लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले एक दिन में कुल 1,57,587 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,98,03,533 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इधर मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,036 हो गई है।

यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है।

राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है और इस समय केवल 104 कोविड रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,036 संक्रमितों में से अब तक 7,81,418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,422 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 21 जम्मू संभाग से जबकि 76 कश्मीर संभाग से मिले हैं।

श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 28 मामले मिले हैं, जबकि गांदेरबल और कुलगाम में 11-11 नये मामले सामने आए हैं।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1,288 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अभी तक कुल 3,17,737 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 42 मामले आए हैं, हालांकि कल शाम से कोई नया मामला नहीं आया है।

#18 +102 more patients died582 new casesCoronaKerala
Comments (0)
Add Comment