नशे में चूर बलि देनेवाले ने बकरे की जगह इंसान की बलि दे दी | घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 16 जनवरी को मकर संक्रांति उत्सव के दौरान एक मंदिर में हुई |
इंडिया टूडे के मुताबिक आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के वलसापल्ले गांव में हर साल परंपरा के मुताबिक येल्लम्मा मंदिर में बलि दी जाती है |
संक्रांति समारोह के दौरान बकरे की बलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहाँ पहुंचे थे| इनमे से एक चलापति नामक ग्रामीण भी था |चलापति को भी मंदिर में बकरे की बलि देनी थी|
पुलिस के मुताबिक चलापति शराब के नशे में चूर था| पूजा के बाद जब बलि देने का समय आया तो उसने बकरे को पकड़ने वाले सुरेश की ही गर्दन पर तलवार चला दी|
बुरी तरह जख्मी सुरेश की अस्पताल ले जाते मौत हो गई | अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
इधर चलापति को मंदिर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया | पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है| (deshdesk)