विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़  के नये मुख्यमंत्री होंगे.  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज यहाँ भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया.

रायपुर |  विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़  के नये मुख्यमंत्री होंगे.  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज यहाँ भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया. बैठक में तीनों पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ तमाम बड़े नेता मौजूद थे.  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा – उप मुख्यमंत्री का चुनाव भी किया जा सकता है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को  पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की पार्टी पर्यवेक्षकों केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं सर्वानंद सोनोवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री नसुख मांडविया एवं सह प्रभारी नितिन नबीन की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया।

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटो पर जीत कर पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है. नवम्बर 2000 में मध्यप्रदेश को विभाजित कर आस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ में श्री साय भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. श्री साय जशपुर जिले की कुनकुरी सीट से विधायक है.  वह 2014 में मोदी सरकार में राज्यमंत्री भी रहे.

राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आई थी. इसके बाद लगातार 2008 नवं 2013 में भी भाजपा ने चुनाव जीता और डा. रमन सिंह लगातार तीनों बार मुख्यमंत्री रहे थे.

new Chief Minister of ChhattisgarhVishnudev Saiछत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय
Comments (0)
Add Comment