छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर श्रद्धांजलि देते सीडीएस रावत समेत सभी शहीदों को नमन किया गया | हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी सहित कुल 13 वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी गई |
श्रद्धांजलि कार्यक्रम: महासमुंद जिले के पिथौरा शहीद स्मारक में गुरुवार की शाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसभा आयोजित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भाग लिया।
देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित 13 सैनिकों के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई शहादत की खबर ने देश के साथ अंचल को भी झकझोर दिया।
देश को हुई इस आकस्मिक क्षति की घटना को लेकर शहीद स्मारक स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वप्रथम पिथौरा ब्लाक के ग्राम परसदा के शहीद मोहर सिंह ठाकुर के परिवार जनों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात सभा को अनंत सिंह वर्मा सुधीर प्रधान एवं कुलदीप अग्रवाल एवम रितेश महन्ती ने संबोधित किया | श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश दीक्षित,एसके नीरज, रमेश श्रीवास्तव, फिरोज खान, त्रिलोक आजमानी ,थानू मिस्त्री एवम शहीद स्मारक समिति परिवार से यूके दास ,के के साहू ,राजेश चौधरी ,रमेश सोनी, मोनू नारग, शुभम अग्रवाल इंद्रजीत सिन्हा, मुख्त्यार सिंह, सहित अंचल के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू ने किया।
श्रद्धांजलि : सरगुजा संभाग के उदयपुर में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उदयपुर एवं युवक कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे करीब स्थानीय विश्राम गृह उदयपुर में 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव शेखर सिंह देव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह जनपद सदस्य शांति राजवाड़े सरपंच संघ अध्यक्ष राम सिंह रोहित सिंह टेकाम बबन रवि संतोष गुप्ता कुंजल राजवाड़े घांसी सुमिरन सिंह तथा युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सोनी सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।