उदयपुर| थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम पेंड्रखी जरहा डांड चौक पर स्थित एक ग्रामीण का घर आग लगने से खाक हो गया. नगदी समेत घर के सामान पूरी तरह जल गये. आग चूल्हे से या शार्ट सर्किट से लगी अभी ज्ञात नहीं हो पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रखी जरहा डांड चौक स्थितअमर सिंह नामक ग्रामीण के घर दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि घर से कुछ भी समान निकालने का मौका नहीं मिला. 3hp का बोर होते हुए भी समय पर आग में काबू नहीं पाया जा सका. आगजनी से राशन, कपड़े, बर्तन, आटा चक्की की मशीन ,घर में रखे 23 – 24 हजार रूपए नगद भी जलकर राख हो गया.
मिडिल स्कूल पेंड्रखी के दो शिक्षकों सुनील और सुगंध सिंह ने मानवता दिखाई. आगजनी पीड़ित अमर सिंह यादव के घर राशन और अन्य सामान पहुँचाया. पीड़ित परिवार में पति-पत्नी और इनके पांच बच्चे भी शामिल है. ये सभी आज बगैर छत के रात बिताएंगे.
तहसीलदार सुश्री चंद्रशिला जायसवाल ने कहा घटना की जानकारी के बाद पटवारी को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन किया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर प्रकरण तैयार कर शासन के नियमानुसार पीड़ित परिवार के खाते में राशि अंतरित किया जाएगा.