उदयपुर| आज बुधवार सुबह एक डीजल लोड टैंकर बेकाबू होकर एक घर में जा घुसी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. हादसा ग्राम डांडगांव, एनएच-130 पर हुआ. टैंकर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बुधवार सुबह करीब 11 बजे डांडगांव में कदमझाड़ के पास एक डीजल लोड टैंकर ( क्रमांक: यूपी 65 एफटी 0865), जो मुजफ्फरनगर से दीपका कोरबा जा रही थी, ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मारने से बचाने के लिए अचानक स्टेयरिंग काटी. इसके चलते टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे नामक व्यक्ति के घर में जा घुसी.
बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें 112 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु भेजा गया.
घटना के वक्त मकान मालिक हिरेश चंद्र की 21 वर्षीय बहन पूजा और उनकी मां घर में खाना बना रही थीं. दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
टैंकर से डीजल लीक होने लगा, जिससे लोगों में भय और दहशत फैल गई. चूल्हे की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. आग बुझाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा.
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
टैंकर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत