उदयपुर: केशगवा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता   

विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम केसगवा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन अंबिकापुर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिला उत्थान कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया ।

उदयपुर| विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम केसगवा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन अंबिकापुर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिला उत्थान कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया ।

उक्त आयोजन में ग्रामीण प्रतिभाओं को भाला फेंक ,ऊंची कूद, दौड़ ,कबड्डी, फुटबाल प्रतियोगिता में अपना खेल दिखाने का अवसर मिला जिसमें ब्लॉक के सैकड़ों युवक युवतियां शामिल हुई। बालिका वर्ग में भाला फेंक में प्रथम स्थान डिंपल, द्वितीय स्थान सीमा, तृतीय स्थान रीमा, ऊंची कूद में प्रथम स्थान सीमा, द्वितीय स्थान डिंपल, तृतीय स्थान ममता , 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पूजा, द्वितीय स्थान डिंपल, तृतीय स्थान ममता पैकरा, कबड्डी में विजेता टीम पलका और उपविजेता खोडरी की टीम रही.

इसी प्रकार बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रमेश कुमार, द्वितीय स्थान कबीर, तृतीय स्थान सतीश, भाला फेंक में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान कबीर, तृतीय स्थान दीपक यादव, फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खोडरी, द्वितीय स्थान जरहाडीह की टीम ने प्राप्त किया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आमिर सोहेल, अध्यक्ष एवम् विशिष्ट अतिथि केसगंवा सरपंच श्रीमती सपना सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती सुमित्रा सिंह, जनपद सदस्य एवं महिला उत्थान कल्याण समिति अध्यक्ष सरिता महंत, आसिफ नूर, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सत्यम साहू, अंकित गर्ग, पीटीआई महेंद्र पटेल, सुरेंद्र ,कविता राजवाड़े नीरा सिंह ऋतु राजवाड़े उपस्थित रहे.


कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी अंकित ,पवन ,आकाश, सत्यनारायण सक्रिय रहे. अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ी को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया सभी विजेता व टीम के खिलाड़ी जिला में अपना खेल का प्रदर्शन आगामी दिनों में करेंगे.
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनीता राजवाड़े के द्वारा किया गया.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Block Level Youth Sports CompetitionKeshgawaUdaipurउदयपुरकेशगवाब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता
Comments (0)
Add Comment