मिक्सर मशीन की टक्कर से ट्रैक्टर पुलिया से गिरकर तीन टुकड़े

मिक्सर मशीन की टक्कर से ट्रैक्टर पुलिया से गिरी और उसके  तीन टुकड़े हो गये. मिक्सर मशीन भी पलटी. घायलों का सीएचसी उदयपुर में  उपचार जारी है. 
मिक्सर मशीन की टक्कर से ट्रैक्टर पुलिया से गिरकर तीन टुकड़े

उदयपुर| मिक्सर मशीन की टक्कर से ट्रैक्टर पुलिया से गिरी और उसके  तीन टुकड़े हो गये. मिक्सर मशीन भी पलटी. घायलों का सीएचसी उदयपुर में  उपचार जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बासेन में ईंट लोड ट्रैक्टर को पीछे से मटेरियल लेकर जा रहे मिक्सर मशीन ने जबरदस्त टक्कर मार दी.  जिससे ट्रैक्टर वही पुलिया के नीचे गिर गई. ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और मिक्सर मशीन भी वहीं पुलिया के नीचे ट्रैक्टर के साथ साथ पलट गई. घायलों को उपचार हेतु सीएचसी उदयपुर लाया गया  जिनका उपचार जारी है.

बताया जाता है कि घटना के बाद मिक्सर मशीन चालक को कुछ लोग बाइक में बैठाकर वहां से भगा दिया.

ट्रैक्टर ग्राम बेलढाब से बासेन ईंट लोडकर जा रही थी. घायलों में वाहन चालक बहादुर, लेबर रंजन, रामसाय और हिरासाय शामिल हैं. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जान बूझकर मिक्सर मशीन चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी है.

deshdigital के लिए क्रातिकुमार रावत

#ट्रैक्टरmixer machineTractorउदयपुरमिक्सर मशीन
Comments (0)
Add Comment