deshdigital
कुसमी/वाड्रफनगर| छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर थाना इलाके में छत्रपति वर्मा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका का सर धड़ से अलग कर मार डाला | फिर वहां से युवक 50 किलोमीटर दूर रघुनाथनगर थाना इलाके के अपने गाँव सोनहत पहुंचकर अपनी पत्नी व मासूम बच्ची की गला रेत हत्या कर दी | उसने मौके पर एक पत्र छोड़ा है जिसमें उसने कुछ और लोगों को मारने की धमकी दी है | पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पत्र में जिक्र किये गये लोगों को संरक्षण में ले लिया है |
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित रामाशंकर कुशवाहा का मकान बीते तीन-चार दिनों से बंद पड़ा था| अंदर से आ रही बदबू से तंग आकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना आज शनिवार को वाड्रफनगर पुलिस को दी|
पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न परिस्थिति में सड़ी गली व सर से धड़ अलग अवस्था में मिला। मौके से महिला की हत्या करने वाले युवक ने एक पत्र भी छोड़ रखा था चार लोगों को हत्या करने की बात लिखी है|
वहीं रघुनाथनगर थाना के सोनहत स्थित मकान पहुंचकर पुलिस ने जब आरोपी छत्रपति वर्मा के घर पर ताला बंद पाया तो पुलिस को कुछ अंदेशा लग गया और दरवाजा खोल कर देखा तो पत्नी और बच्ची का शव भी मृत अवस्था में शव मिला। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा ही प्रेमिका सहित पत्नी और बच्ची की भी हत्या कर दी गई
वारदात स्थल में मिले पत्र में उल्लेखित नाम परिवार से जुड़े लोगों की हैं, जिनमें पिता शंखलाल कुशवाहा, ससुर गोपाल कुशवाहा, साढ़ू अवधेश कुशवाहा और पत्नी गायत्री कुशवाहा के नाम हैं।
प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी पति छत्रपति ने पत्नी गायत्री कुशवाहा व मासूम बच्ची को मार डाला| बाकी अन्य पुलिस सुरक्षा में हैं|
वहीँ सिर कटी महिला की पहचान ललिता के रुप में हुई। शव की स्थिति से पुलिस ने अनुमान लगाया कि हत्या दो दिन पहले हुई है। पत्र में ज़िक्र के अनुसार हत्यारा युवक मृत प्रेमिका ललिता के बाद वह उल्लेखित नाम के उक्त अन्य को मारेगा और फिर खुदकुशी कर लेगा।
बलरामपुर एसपी ने कहा- मामला पारिवारिक
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मामले को पारिवारिक बताया हैं| उन्होंने आगे कहा नामजद आरोपी का पता चल गया है| गातार चार-पांच टीम के द्वारा पतासाजी की जा रही है| पत्र में उल्लेखित अन्य नाम से जुड़े सभी लोग परिवार के हैं।