उदयपुर में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर का जोरदार स्वागत  

राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम सरगुजा आगमन पर उदयपुर के थाना चौक और शिव मंदिर के समीप आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री प्रबोध सिंह, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष बुधमोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया.

 

उदयपुर| राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम सरगुजा आगमन पर उदयपुर के थाना चौक और शिव मंदिर के समीप आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री प्रबोध सिंह, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष बुधमोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया.
थाना चौक और शिव मंदिर के पास सैकड़ों भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया.

विश्वविजय सिंह तोमर ने चर्चा के दौरान कहा, “जिम्मेदारी बड़ी है, लेकिन मैं युवाओं के साथ मिलकर इसे निभाऊंगा। हमारा लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।” मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर युवाओं ने अपनी आशाओं और अपेक्षाओं को व्यक्त किया. विश्वविजय सिंह तोमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी ऊर्जा और उत्साह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. हम आपके लिए काम करेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे.”

इस आयोजन में भाजपा और भाजयुमो के वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और विश्वविजय सिंह तोमर को बधाई दी.

विश्वविजय सिंह तोमर का युवा आयोग का अध्यक्ष बनना युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और युवाओं के प्रति समर्पण से युवा वर्ग में उत्साह का माहौल है.

इस दौरान अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, राधे श्याम सिंह जिला मंत्री, प्रबोध सिंह, चंद्रबसू यादव महामंत्री, बुधमोहन सिंह भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, नवीन महंत, रमेश यादव महामंत्री, मान सिंह राजवाड़े, नार सिंह सिदार, संतोष जायसवाल, अखंड विधायक सिंह, दीपक सिंघल, श्यामलाल, मनीष बंसल, डालेश्वर यादव, त्रिलोचन सिंह, कल्पना भदौरिया, अंजु गुप्ता, इंदिरा जायसवाल तथा अन्य लोग मौजूद रहे.

State Youth Commission ChairmanUdaipurVishwavijay Singh Tomarउदयपुरराज्य युवा आयोग के अध्यक्षविश्वविजय सिंह तोमर
Comments (0)
Add Comment