अस्पताल से घर लौटते मरीज की टेम्पो पलटने से मौत, 3 घायल 

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम नवापारा में 8 नवंबर दिन मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी जिससे टेम्पो में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई तो वही 3 लोग घायल हो गए.

उदयपुर| लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम नवापारा में 8 नवंबर दिन मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी जिससे टेम्पो में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई तो वही 3 लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तपेश्वरी पति देवी प्रसाद गोंड निवासी ग्राम अभयपुर थाना प्रेमनगर ईलाज उपरांत अपने पति देवी प्रसाद को अंबिकापुर जिला चिकित्सालय से छुट्टी कराकर अपने गृह ग्राम जा रहे थे.
जैसे ही टेम्पो लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा पहुंचे ढलान पर तेज रफ्तार होने से टेम्पो चालक विनोद राम ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.


इलाज करा कर घर जा रहे मरीज देवी प्रसाद की सर में गंभीर चोट लगने और काफी खून सड़क पर बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई.
चालक सहित दो लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे, डायल 112 व एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.
घायल तपेश्वरी , टेम्पो चालक विनोद राम सारथी, मनीष पिता स्व सुखदेव शंकरगढ़ निवासी का डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायल महिला तपेश्वरी, चालक विनोद राम को सर हाथ पैर व चेहरे में चोट होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


लखनपुर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. लखनपुर पुलिस के द्वारा रात में ही देवी प्रसाद के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाया गया.
9 नवंबर दिन बुधवार की सुबह लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

3 injuredpatient died due to tempo overturnReturning home from hospitalटेम्पो .मरीज
Comments (0)
Add Comment