प्रतिष्ठित व्यवसायी गणेश बारी का निधन

ग्राम नवापारा लखनपुर निवासी 68 वर्षीय प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी गणेश बारी का आज 20 फरवरी को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
प्रतिष्ठित व्यवसायी गणेश बारी का निधन

उदयपुर|  ग्राम नवापारा लखनपुर निवासी 68 वर्षीय प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी गणेश बारी का आज 20 फरवरी को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनके निधन  से परिजनों एवं गांव में शोक है. उनका अंतिम संस्कार रेंड नदी तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके छोटे बेटे अनिकेत रावत ने दी. वे पत्रकार क्रांति कुमार रावत के पिता थे.

 

Comments (0)
Add Comment