उदयपुर| रायगढ़ के रास्ते छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से होकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिवनगर सूरजपुर से सरगुजा जिला के उदयपुर पहुंची. जहां हजारों की संख्या में मौजुद कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने राहुल गांधी और टीम कांगेस का अभूतपूर्व स्वागत किया.
उदयपुर के लोग सुबह 8 बजे से अपने नेता का इंतजार कर रहे थे .लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद सुबह 9.30 बजे करीब राहुल गांधी का काफिला उदयपुर पहुंचा. उनके साथ लाल कलर की खुली जीप में सचिन पायलट और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव मौजूद रहे.
हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुये राहुल गांधी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये दिल से धन्यवाद जताया और कहा पूरे देश भारत जोड़ो यात्रा का हमारा लक्ष्य था जो देश में नफरत फैलाई जा रही है हिंसा फलाई जा रही है उसके खिलाफ हम लोगों को सुने और नफरत को मोहब्बत से काटे, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है. इसलिए हमने नारा दिया नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना. पिछली यात्रा में हमने चार हजार किलोमीटर की यात्रा की इस यात्रा से हमें पता चला कि हिंसा का कारण अन्याय है, देश में आर्थिक अन्याय सहित अलग अलग अन्याय हो रहे है.
उन्होने आरोप लगाया कि चाहे एयरपोर्ट, पोर्ट इन्फ्रा स्ट्रक्चर या जंगल हो जहां भी हिंदुस्तान में कोई धन है वो सरकार अदानी जी के हवाले कर दी. आपको आदिवासी क्यों कहा जाता है पूछते हुये उन्होने ग्रामीणों के बीच से एक आदिवासी युवक को अपने बगल में बैठाया फिर आदिवासियों के बारे में विस्तार से बात की और कहा बीजेपी कहती है आप आदिवासी नहीं वनवासी हो.
आदिवासियों दलितों पिछड़ों की आबादी के हिसाब हिस्सेदारी 73 प्रतिशत है फिर भी हिन्दुस्तान के 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों में एक भी आदिवासी नहीं है इसी तरह से आंकड़ों की बात करते हुये जीएसटी और नोटबंदी पर भी बहुत सी चर्चाएं की और इनका फायदा बड़ी कम्पनियों को होने का आरोप लगाया है. चंद मुट्ठी भर लोगों की गिरफ्त से निजात दिलाने की बात कहते हुए न्याय यात्रा को जारी रखने की बात भी उन्होंने कही.
रैली के आगमन से पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ सिंहदेव शेखर सिंह देव, राजीव सिंह ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रोहित टेकाम, राम सिंह, भोजवंती सिंह, नीरज मिश्रा विभा सिंह, द्वारिका यादव, जगदीश जायसवाल, बबन रवि तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को एकजुट कर कार्यक्रम स्थल तक लोगों को लाया गया.
पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने भी कार्यकर्ताओं और आम लोगों का अभिवादन किया.
कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग गांव से आए शैला नृत्य दल के लोगों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और अपने नेता आने तक लोगों को बांधे रखा .
सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार , एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के साथ मौके पर मौजूद रहे.
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत