टीएस सिंह देव के जन्म दिवस एवं इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर कार्यक्रम

उदयपुर विकास खंड के ग्राम बिछलघाटी में रविवार को स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के जन्मदिन और इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर गुरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

उदयपुर| सरगुजा के  उदयपुर विकास खंड के ग्राम बिछलघाटी में रविवार को स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर गुरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उनको याद किया गया।

इसी अवसर पर बिछलघाटी में  केक काटकर पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के जन्मदिन दिन मानते हुए सभी परिवार को फल मिठाई,एवम 136 जरूरत मंद परिवार को कम्बल व कपड़े का वितरण किया गया।

देखें वीडियो

कार्यक्रम में गुरप्रीत सिद्धू जिला कांगेस प्रवक्ता, बृजेश मिश्रा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर, अजितेश सिंह महासचिव, प्रशांत तिवारी,अभीराज सिंह,दया सागर सिंह,राम विलास अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,जगदीश जायसवाल एवं ग्रामवासी काफी संख्या में मौजुद रहे।

पण्डो बाहुल्य परिवार के बीच आयोजित उक्त कार्यक्रम में लोगों की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी ठंड के दिनों में गर्म कपड़े मिलने से लोग काफी खुश नजर आये। सभी लोगों ने मौके पर उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया|

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में रक्तदान शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के जन्म दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड उदयपुर के विभिन्न ग्रामों से आए 14 लोगों ने रक्तदान किया है । विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव के नेतृत्व में आयोजित शिविर में जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह बबन रवि, द्वारिका यादव सक्रिय रहे  ।


उक्त शिविर के लिए जिले से आई टीम में डॉक्टर शारदा भगत लैब टेक्नीशियन विशाल बीएमओ उदयपुर डॉक्टर ए आर जयंत, डॉक्टर आशीष जायसवाल, सिस्टर उषा, संतारा रौशनी, विमला सिंह लैब टेक्नीशियन मंगल प्रजापति अशोक पुरकैत आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे ।

देखें वीडियो

इस दौरान दो मूकबधिर बहनें रूपा शालिनी मालती शालिनी ने पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान किया अन्य अन्य रक्त दाताओं में पवन सांधे विशाल अजीतेश कुमार, अजय कुमार मुसद्दीक इदु खान तथा अन्य लोग शामिल रहे।

तस्वीर -रिपोर्ट  साभार  उदयपुर से क्रांति कुमार रावत 

 

Martyrdom Day of Indira GandhiProgram on TS Singh Deo BirthdayVillage Bichhal Ghati of Udaipur Development Blockउदयपुर विकास खंड
Comments (0)
Add Comment