उदयपुर| बिजली तार में सटने से लगी आग से ओवरलोड पैरा ट्रैक्टर ट्राली धू-धू कर जलने लगा. घटना शनिवार शाम 5.30 बजे की है.
रामगढ़ रोड से चकेरी जा रही पैरा लोड ट्रैक्टर मंदिर के सामने बिजली तार के संपर्क में आई और स्पार्क करने से निकली चिंगारी से पैरा में आग लग गई.
ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को 500 मीटर की दूर तक जलते हालत में खाली जगह पर ले जाया गया. इस दौरान आग लगा हुआ पैरा का हिस्सा सड़क पर थोड़ा थोड़ा गिरता रहा. लोगों में कुछ देर के लिए भय व्याप्त रहा सड़क किनारे खड़ी कार और पेट्रोल वाली गाड़ियों के मालिक काफी परेशान नजर आए.
सब स्टेशन उदयपुर के समीप खाली जगह पर जाकर ट्रैक्टर को चालक द्वारा रोका गया और ट्रैक्टर के इंजन को ट्राली से अलग किया गया.
देखें वीडियो
घटना की सूचना पर पांच मिनट के भीतर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा आसपास के दो तीन घरों से पाइप लेकर 112 की टीम के आरक्षक रामकुमार व चालक रामकुमार तथा स्थानीय ग्रामीणों सतीश सोनी निरंजन और ट्रैक्टर के चालक द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. डेढ़ घंटे तक आग पर नियंत्रण रखा गया फिर फायर बिग्रेड की टीम सायं 7 बजे करीब आई और आग को पूरी तरह से बुझाने में सफलता मिली.
deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत