उदयपुर| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास उदयपुर में सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन के विशिष्ट आतिथ्य में न्योता भोज का आयोजन किया गया.
इस दौरान सहायक आयुक्त नागेश जी एसडीएम बी आर खांड़े तहसीलदार सुश्री चंद्र शीला जायसवाल एवं मंडल संयोजक उमेश दफ्तवार उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का प्रारंभ गायंत्री मंत्र से हुआ, इसके उपरांत कन्या छात्रावास के समस्त बच्चो से कलेक्टर सरगुजा संदीपन द्वारा विभिन्न सवाल किया गया जिसका सही सही जवाब बच्चो ने दिया. इसके पश्चात न्योता भोज में कलेक्टर सहित उपस्थित सभी अधिकारी और सभी बच्चो ने साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया.
जिला कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी. छात्राओं ने खुलकर कलेक्टर सरगुजा से बात की. इस दौरान अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारियो के बारे भी चर्चा की गई.