पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नुनेरा विजेता

ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नुनेरा की टीम 1-0 से जीत लिया. 

उदयपुर| ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नुनेरा की टीम 1-0 से जीत लिया.
उदयपुर ब्लॉक के  ग्राम पंचायत रामनगर में 13 जनवरी 2024 से पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में लखनपुर, उदयपुर एवं प्रेमनगर ब्लॉक से कुल 24 टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें नुनेरा और फूलचुही की टीम ने अपने विपक्षी टीमों को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बना पायी.
ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम नुनेरा और फूलचुही के बीच 30 जनवरी 2024 को खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया . पहले 20 मिनट तक दोनों टीम बिना किसी बढ़त के बराबरी पर रही, मैच के आख़री समय पर नुनेरा की टीम ने लगभग 10 मिनट शेष रहते 1-0 की बढ़त बना ली, जिसे फूलचुही की टीम समय पूरा होते तक बराबरी नहीं कर सका जिससे नुनेरा टीम 1-0 से विजेता रहा. विजेता होने वाली टीम को 15000/- + शील्ड, उपविजेता टीम को 10000/- + शील्ड मुख्य अतिथियों के हाथों दिया गया.


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आदि बाबा (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), सिद्धार्थ बाबा, श्री राजनाथ सिंह(जिला पंचायत सदस्य), विशिष्ट अतिथि श्री सुमिरन सिंह( पूर्व जनपद सदस्य), श्री दिलीप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ललिता रोहित सिंह टेकाम सरपंच ग्राम पंचायत रामनगर के द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें राजेश सिंह (सुरक्षा अधिकारी), सुखनन्दन सिंह, मोतीराम पंच , असंत लाल पंच , चरन सिंह, बुधलाल पंच , श्रीमती सरिता सिंह पंच, सनियारो पंच, संफू सिंह पंच, मुकेश कुमार, नंदा राम (सरपंच ग्राम पंचायत पुटा), अमृत लाल यादव (उपसरपंच पुटा), अवधेश राम, धर्मपाल, फेकूराम, लब्दूराम, अकत सिंह, कमल सिंह, देवनंद सिंह, सखा राम, कृष्णा, रामभरोष, तपेश्वर, लोकनाथ, संदीप, दीपक, अनिल, धनेश्वर, रमजीत, पवन पावले, शामलाल, माझीराम, धनसाय, मुनेश्वर, कबूतर, जगसिंह, कमल सिंह, सुरेंद्र, चंद्रभान, बृजमोहन, कलेश्वर, महेश, कपिल, राजू, अजय, इंद्रजीत, रविचंद सिंह, चमरू राम, जय सिंह, खेल साय एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Nunera winnerPanchayat Level Football Competitionनुनेरा विजेतापंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
Comments (0)
Add Comment