उदयपुर| सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में कायाकल्प के तहत निरीक्षण के लिए टीम आई | निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधनों एवं सफाई व्यवस्थाओं पर प्रदेश की टीम ने प्रसन्नता जताई है।
रायपुर से निरीक्षण के लिए टीम में कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉक्टर कमलेश जैन, डॉक्टर तिवारी आये हुए थे इसके अतिरिक्त सीएमएचओ पी एस सिसोदिया तथा अन्य लोग भी निरीक्षण के वक्त मौजूद रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थिएटर लेबर रूम पैथोलॉजी एक्, पानी की व्यवस्था, गार्डन इत्यादि का निरीक्षण किया| दवाइयों की उपलब्धता, अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले खाना के संबंध में एवं उसे प्रदान करने वाले लोगों की सेवाओं के बारे में मरीजों से बात की गई |गर्भवती माताओं से भी निरीक्षण दल ने चर्चा की।
निरीक्षण के पश्चात मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से निरीक्षण दल ने बैठक लेकर आवश्यक चर्चाएं की | मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं तथा अन्य विषयों पर आवश्यक सुझाव भी टीम के द्वारा दिए गए हैं।
इस दौरान प्रभारी बीएमओ डॉक्टर जी एल मिरी, डॉक्टर वी के श्रीवास्तव, डॉ एस के मिरी, डॉ प्रेमा कुजूर, डॉ प्रीनिता तिर्की, बीपीएम भानेश, नर्सिंग सिस्टर पी केरकेट्टा स्टाफ नर्स निमिता, अंजना, सुनीता, उषा, लक्ष्मी तोषमति, अंजलि, रोशनी, पूनम, पिंकी, सुनीता पटेल, संतारा, नेहा, मनीषा, पुनीता संगीता, अर्चना, रानू, रूपाली, स्वाति, पूजा एलएचबी अमिता भोई, लैब टेक्नीशियन अशोक पुरकैत, रविंद्र सिंह, मंगल प्रजापति, विमला सिंह, सशिला, फार्मासिस्ट अर्जुन सिंह अंकित पैकरा, ड्रेसर शांति तिर्की, प्रदीप, रेडियोग्राफर बालेश्वर, मलेरिया सुपरवाइजर श्रवण श्रीवास काउंसलर पायल, नीलमणि तिर्की, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी पार्वती बंधानों, खेलसाय, कमलदीप, मानिक दास, सुमित्रा, मातंबर फुलजेन चालक सोहन दास सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।