अवैध रेत परिवहन: 8 गाड़ियों पर कार्रवाई, तस्करों में हड़कंप

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर अनिकेत साहू के नेतृत्व में मंगलवार एवं बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है |

उदयपुर| अवैध रेत परिवहन के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर अनिकेत साहू के नेतृत्व में मंगलवार एवं बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है |

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बीते  2 दिनों में सरगुजा के लखनपुर एवं उदयपुर के रेत घाटों से कुल 08 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है|

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ  राजस्व अमले की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस की टीम भी शामिल रही| इस  कार्रवाई से अवैध रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है |

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ जानकारी देते हुए उदयपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि उदयपुर एवं लखनपुर के रेट घाटों से लगातार अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई, की गई है|  कुल 08 गाड़ियों पर कार्रवाई हुई  है आगे भी उक्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Illegal sand transportअवैध रेत परिवहन
Comments (0)
Add Comment