उदयपुर| सरगुजा संभाग के उदयपुर ब्लाक में भारी बारिश के कारण पोल गिरने से आधा दर्जन गाँवों की बिजली बंद हो गई है.विद्युत् व्यवस्था बहाल होने में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है.
जीवलिया नाला क्रासिंग पर अत्यधिक बारिश की वजह से एक एच-बीम पोल गिर गया है, जिससे बीनिया फीडर से जुड़े कई गाँवों की बिजली बंद हो गई है. प्रभावित गाँवों में केदमा, मरेया, केशमा, लालपुर, बुले, सीतकालो, मतरिंगा और कूड़ेली शामिल हैं.
जेई राजेंद्र राजवाड़े ने बताया कि बारिश के कारण पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है. विभाग की टीमें तुरंत कार्य में लग गई हैं और पोल को बदलने का काम जारी है.
रेण नदी के तेज बहाव में बहा ग्रामीण, तलाश जारी
विद्युत् व्यवस्था बहाल होने में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है. विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है. बिजली की आपूर्ति बहाल होने तक ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
विभाग की टीमें काम में लगी हुई हैं और जल्द से जल्द विद्युत् व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत