सड़क पर मछली, तीन क्विंटल ले भागे लोग

उदयपुर नर्सरी के समीप मछली बीज लोड वाहन को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, तीन क्विंटल मछली ले भागे लोग.

उदयपुर| उदयपुर नर्सरी के समीप मछली बीज लोड वाहन को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, तीन क्विंटल मछली ले भागे लोग.

मिली जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर की सुबह 5 बजे करीब कोंडागांव से मछली बीज लोड कर आ रही वाहन क्रमांक CG04NR1810 को उदयपुर नर्सरी के समीप पीछे से आ रही अज्ञात ट्रेलर वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे मछली बीज लोड वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइड सोल्डर मिट्टी में जा घुसी.

टक्कर से वाहन में रखे लगभग तीन क्विंटल मछली उछलकर गड्ढे में गिर गई. सड़क दुर्घटना में मछलियों के गड्ढे में गिरने की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिलने पर मछली बिनने की होड़ मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने लगभग तीन क्विंटल मछली बिनकर निकल लिए . घटना के बाद वाहन चालक द्वारा हाइड्रा बुलवाकर वाहन को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया.

Fish on the roadpeople ran away with three quintalsतीन क्विंटल ले भागे लोगसड़क पर मछली
Comments (0)
Add Comment