घटनास्थल से deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत
उदयपुर| सरगुजा के वन परिक्षेत्र उदयपुर के कठमुड़ा जंगल में स्थित कुएं में मादा भालू अपने शावक के साथ सूखे कुँए में गिर गई| वन अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है|
मिली जानकारी के मुताबिक मादा भालू और शावक पिछले 10 घंटे से कुएं में गिरे हुये हैं| वन अमला द्वारा रेस्क्यू का काम जारी है| मौके पर वन विभाग के 10 से अधिक वनकर्मी मौजूद हैं| देशी जुगाड़ कर सीढ़ी से भालुओं को निकालने की कोशिश की जा रही है|
बताया गया कि जिस कुएं में दोनों भालू गिरे हैं, वहां जामुन का पेड़ है। आशंका है कि जामुन खाने के चक्कर में दोनों भालू सूखे कुँए में गिरे होंगे|
उधर इसे देखने ग्रामीणों का मजमा लग गया है| वन अमला उन्हें करीब जाने से रोक रहा है|