उदयपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक को सेवानिवृत्ति पर विदाई

वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर मे पदस्थ रहे वरिष्ठ लिपिक श्री गंगाराम शर्मा जी 30 जून को सेवा निवृत्त हुए. सेवानिवृत होने के अवसर सम्मान सह विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया, साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. 32 वर्षों तक वन विभाग में दी गई सेवाओं का आभार भी लोगों द्वारा जताया गया.

उदयपुर| उदयपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय मे पदस्थ रहे वरिष्ठ लिपिक श्री गंगाराम शर्मा जी 30 जून को सेवा निवृत्त हुए.
सेवानिवृत होने के अवसर सम्मान सह विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया, साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. 32 वर्षों तक वन विभाग में दी गई सेवाओं का आभार भी लोगों द्वारा जताया गया.

इसके अतिरिक्त उक्त विदाई समारोह मे सरगुजा वन मंडल के वन मंडलाधिकारी पंकज कमल सीतापुर एसडीओ पी सी मिश्रा जी वन कर्मचारी संघ के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष पवन रूपोलिहा बलरामपुर अध्यक्ष एस बी मिश्रा सरगुजा अध्यक्ष राजेश बराडे सरगुजा जिला के समस्त ब्लाक अध्यक्ष, उदयपुर वन परिवार की रेंजर श्रीमति सपना मुखर्जी उदयपुर एस डी ओ विजेन्द्र सिंह ठाकुर लखनपुर रेंजर सूर्यकांत सोनी, मिडीया कर्मी , उदयपुर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन एवं उदयपुर परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.

देखें वीडियो

 

गंगाराम शर्मा जी ने वन विभाग मे 32 वर्ष की सेवा दी जिसमे 4 वर्ष वन मंडल अंबिकापुर मे एवं 28 वर्ष उदयपुर परिक्षेत्र कार्यालय मे सेवा दिये. डीएफओ पंकज कमल ने इनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कार्य के प्रति सजग रहते थे और विभाग के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे.  इनका स्वयं का व्यवहार ऐसा है कि अपनी कार्यशैली और विनम्रता से हर काम को आसानी से कर लेते थे. विभाग की हरेक कार्य प्रणाली की अच्छी जानकारी थी.

विदाई के अवसर पर सभी ने अपने अपने उद्बोधन मे इनके कार्य करने की शैली एवं कर्मचारी अधिकारी से तालमेल की सराहना किया. सभी ने इनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना किया.

सम्मान समारोह के अवसर पर उदयपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमति सपना मुखर्जी को एवं लखनपुर के रेंजर सूर्यकांत सोनी को सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर सभी ने फुल माला एवम गुलदस्ता दे कर स्वागत किया एवं शुभकामनाए दीं.  कार्यक्रम को सफल बनाने में वन परिवार उदयपुर के प्रत्येक सदस्य ने अपना सराहनीय योगदान दिया.

Udaipur Forest Rangeउदयपुर वन परिक्षेत्र
Comments (0)
Add Comment