उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी पर उमड़े श्रद्धालु, सीढ़ियों पर लम्बी कतार : देखें वीडियो

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामगढ़ पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी | सीढ़ियों पर लगी श्रद्धालुओं की कतार।  व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रशासन, समिति  और पुलिस के लोग जुटे हुए हैं |

उदयपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामगढ़ पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी | सीढ़ियों पर लगी श्रद्धालुओं की कतार।  व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रशासन, समिति  और पुलिस के लोग जुटे हुए हैं |

बता दें रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में सप्तमी पर शुक्रवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

सीता बेंगरा के समीप दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक दिया जा रहा है यहां से लोगों को पैदल ही राम जानकी मंदिर दर्शन के लिए जाना पड़ रहा है ।

प्रशासन द्वारा समिति के सहयोग से दो जगहों पर नाका लगाया गया है। पुलिस बल का  श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु उपयोग किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई है लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए 24 घंटे समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक अमला तैनात है।

मेले में इस बार सड़क किनारे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो इसलिए 10 फीट की दूरी पर दुकानें लगवाई गई हैं। रामगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समिति के सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

देखें वीडियो :

 

 

devotees gatheredlong queue on the stairsRamgarh hill of Udaipurउदयपुर के रामगढ़ पहाड़ीउमड़े श्रद्धालुरामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिरसीढ़ियों पर लम्बी कतार
Comments (0)
Add Comment