उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर नगर के युवा व्यवसायी मोसद्दिक हुसैन का शव मंगलवार की सुबह घर के बगल में स्थित सूने कमरे के मयार में फांसी पर झूलते मिला है. व्यवसायी द्वारा सोमवार की रात को अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका है.
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोसद्दिक हुसैन नगर में टेलरिंग का काम काफी लंबे समय से करता आ रहा था. सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट से पेशी से रात को 8 बजे घर पहुंचा था. सुबह घर के लोग उठकर देखे तो मोसद्दिक हुसैन घर पर नहीं था. उसकी खोजबीन आसपास की गई मृतक का लड़का अपने पापा की खोज करने अपने दुकान सुबह गया वहां पर भी वह नही था.
मृतक की पत्नी और शाली ने घर के बगल के सुने मकान को देखा तो उसके मयार पर फांसी पर उसका शव झूलते नजर आया.
शव को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई.
घटना की जानकारी आसपड़ोस के लोगों को दी गई तथा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को फांसी पर से उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. आत्महत्या किन कारणों से की गई है इसकी तस्दीक उदयपुर पुलिस द्वारा की जा रही है.
युवा व्यवसायी द्वारा आत्महत्या शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सबसे मिलनसार रहने वाले युवा व्यवसायी की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है.