उदयपुर| महिला दिवस पर विकास खंड उदयपुर के सबसे दुरस्थ अंचल के संकुल पेंडरखी में हर साल की तरह महिला दिवस और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमे संकुल पेंडरखी के सभी आठ स्कूल के महिला पालक ,मितानिन आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिला पंच उपस्थित रहे. अच्छा कार्य करने वाली सभी स्कूल के एक एक महिला पालक को श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मा शाला पेंडरखी से सुमरित बाई,प्रा शाला पेंडरखी से सुरनी बाई प्रा शाला पहाड़कोरजा से विफईया,प्रा शाला जरहाडाड से मनिरो बाई,प्रा शाला झिंगाझरिया से सुनीता बाई,प्रा शाला मुंदाराडाड से एलिजाबेथ को सम्मानित किया गया. रसोईया में कमला बाई को उत्कृष्ट रसोईया के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही अच्छा कार्य करने वाली आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सुमित्रा सिंह ,मितानिन विफईया बाई,सरपंच सविता तिर्की एएनएम कमलावती सिंह को सरपंच और जनप्रतिनिधि के हाथो से सम्मनित किया गया.
सबसे पहले कार्यकम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर श्रीफल और फूल अर्पित कर सरपंच और शिक्षको के द्वारा किया. उसके पहले महिलाओं का विभिन्न खेलकूद आयोजित किया गया जिसमे कुर्सी दौड़ , बोरा दौड़,जलेबी दौड़ के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे पहला दूसरा तीसरा स्थान में आए प्रतिभागी महिला को पेन ,कॉपी इनाम वितरित किया गया. स्वागत भाषण सुनील कुमार यादव संकुल समन्वयक द्वारा किया गया उसके पश्चात सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सभी स्कूल ग्राम के पालक और जनप्रतिनिधि पंच सरपंच के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे. इस अवसर पर पेंडरखी सरपंच कलम साय बकोई सरपंच सविता तिर्की , पंच गण बाबूलाल ,बुधराम ,सुंदर, विफईया आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा सिंह,रीता मिंज,रामेश्वरी, खुलासों बाई शिक्षक ,गोविंद लकड़ा,महेश राम विजय यादव,अग्नित सिंह ,सलमोन केरकेट्टा ,बलिंदर सिंह ,मनोहर टोप्पो रेखा भगत ,कामख्या सिंह,सुगंध सिंह ,साकेत शर्मा,के साथ संकुल समन्वयक सुनील कुमार यादव उपस्थित रहे.