छत्तीसगढ़: सरगुजा में सड़क हादसे में रायपुर के चार युवकों की मौत, एक गंभीर  

छत्तीसगढ़ में सरगुजा के उदयपुर थाना इलाके में आज सुबह सड़क हादसे में रायपुर के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई.जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार ट्रक से टकराई, रेस्क्यू कार्य जारी है.

उदयपुर| छत्तीसगढ़ में सरगुजा के उदयपुर थाना इलाके में आज सुबह सड़क हादसे में रायपुर के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई.जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार ट्रक से टकराई, रेस्क्यू कार्य जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीबन पांच बजे उदयपुर थाना इलाके के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर कार सवार ट्रक में जा घुसे. कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसे अम्बिकापुर रवाना कर दिया गया है.

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है. कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है. फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं.

कार सवार लोगों के नाम दिनेश साहू, संजीव, राहुल बताये गये  हैं. दो के नाम का  पता नहीं चल सका है. ये सभी चंगोराभाठा रायपुर के हैं. ये घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे. कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख किए किसी को पता नहीं है.पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Chhattisgarhfour youths diedone seriously injuredRaipurroad accidentSurgujaएक गंभीरचार युवकों की मौतछत्तीसगढ़रायपुरसड़क हादसेसरगुजा
Comments (0)
Add Comment