यूपी से लौटते उदयपुर में कार-ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत ,3 घायल, सभी भिलाई के

सरगुजा के उदयपुर में आज सुबह  कार-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगो की  मौत हो गई , जबकि 3 बुरी तरह घायल हुए हैं. ये सभी सुपेला भिलाई के यादव परिवार के हैं जो यूपी ले लौट रहे थे.

उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर में आज सुबह  कार-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगो की  मौत हो गई , जबकि 3 बुरी तरह घायल हुए हैं. ये सभी सुपेला भिलाई के यादव परिवार के हैं जो यूपी ले लौट रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब 5.45 को तारा बेरियर से 200 मीटर आगे बिलासपुर रोड में हुआ. क्विड कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई और कार सवार 5 में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

बताया गया कि cg पासिंग क्विड कार cg 07 CD4282 गोरखपुर से सुपेला भिलाई लौट रही थी. इस जबरदस्त भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गये.

कार सवार मृतको की पहचान हरेन्द्र यादव और सभापति यादव के रूप में की गई हैजबकि घायलो के नाम राकेश यादव, वीरेंद्र यादव.  और राजेंद्र यादव हैं जिन्हें chc उदयपुर मने भर्ती कराया गया है| ये सभी सुपेला भिलाई निवासी हैं| सभी यादव परिवार के हैं.

 

बता दें तेज रफ्तार सड़क हादसों का पहला सबब है | पुलिस जाँच जारी है | deshdigital के पास हादसे के बाद के वीडियो फुटेज हैं जो विचलित कर सकते हैं |

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

2 killed2 की मौत3 injured3 घायलall from BhilaiUdaipur car-truck collisionउदयपुरकार-ट्रक भिड़ंतसभी भिलाई के
Comments (0)
Add Comment