छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात में मध्यप्रदेश के 7 डूबे

छत्तीसगढ़ के सरगुजा सम्भाग के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में डूबने से मध्यप्रदेश के एक परिवार के 7 लोग डूब गये. अब तक एक शव बरामद किया गया है. एक को अस्पताल दाखिल कराया गया है. 5  अन्य की तलाश  जारी है.    

अंबिकापुर| छत्तीसगढ़ के सरगुजा सम्भाग के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में डूबने से मध्यप्रदेश के एक परिवार के 7 लोग डूब गये. अब तक एक शव बरामद किया गया है. एक को अस्पताल दाखिल कराया गया है. 5  अन्य की तलाश  जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न  निवासी   7 लोग रविवार को पिकनिक मनाने भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे.

दोपहर 12 बजे के आस-पास नहाने के लिए   गए थे. मगर जलस्तर बढ़ा होने के कारण ये हादसा हो गया.

हादसे के समय आस-पास   मौजूद  लोगों ने  काफी मशक्कत से 2 लोगों को निकाला भी, लेकिन तब तक एक युवक की जान जा चुकी थी. जबकि एक को गंभीर हालत में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी 7 लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना  पर  पुलिस की टीम पहुंची. प्रशासन से गोताखोरों को भी मौके पर भेजा जिसके बाद अन्य 5 लोगों की तलाश जारी है.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि रमदहा जलप्रपात के बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है। इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था। इन लोगों के द्वारा चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया गया था।


पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।  इन लोगों के परिवार से भी सम्पर्क कर लिया है।

 

ChhattisgarhMadhya PradeshRamdaha Fallsछत्तीसगढ़मध्यप्रदेशरमदहा जलप्रपात
Comments (0)
Add Comment