बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत

मां-बेटे की हालत नाजुक

अम्बिकापुर| सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से दो भाइयों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला और उसका बेटा सहित 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए थे।

सन्ना पुलिस के मुताबिक, डूमरकोना गांव में मिर्ची बुआई का काम चल रहा था। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे,  इसी दौरान बारिश और ओले गिरना शुरू हो गए। बचने के लिए ये सभी मचान के नीचे खड़े हो गए थे।

दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदल गया। बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इससे बचने के लिए सभी लोग पुआल के बने मचान के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान मचान पर ही आकाशीय बिजली गिर पड़ी।

 

इन में गांव के ही सगे भाई रुपेंद्र   और दीपक , नंदलाल , मुकेश उसकी मां सविता, अभिषेक और मरंगीपाठ गांव का एक युवक हैं|

  घटना में रुपेंद्र , दीपक और नंदलाल  की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश, सविता, अभिषेक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों को उपचार के लिए सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।  मां-बेटे  सविता और मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

#बिजली3 villagers died due to lightning3 ग्रामीणों की मौतजशपुरबिजली गिरने सेसरगुजा
Comments (0)
Add Comment