छत्तीसगढ़ में भयावह होने लगे कोरोना संक्रमण और मौतों के आंकड़े

पहली बार एक दिन में 219 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मौतों के आंकड़े भयावह होने लगे हैं| स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की रात जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में 219 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक मौत 57 रायपुर में और बिलासपुर में 40 लोगों की जान गई। शुक्रवार की रात तक 17,397 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 ,23 ,479 हो चुकी है। वहीँ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 284 रही।

राजधानी रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 3215 नए मरीज मिले हैं। 57 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 17 हजार 662 है।

दुर्ग में 1857 नए मरीज, 23 लोगों की जान गई अब यहां सक्रिय मरीज 12418 हैं। बिलासपुर में 1317 नए मरीज मिले, 40 लोगों की मौत हुई। अब यहां सक्रिय मरीज 9395 हैं।

राजनांदगांव में 973 नए मरीज मिले, 11 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव केस 7833 हैं। रायगढ़ में 1144 नए मरीज मिले, 7 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 7536 हैं। कोरबा में 843 लोग संक्रमित हुए, 19 लोगों की मौत हुई। अब यहां 7077 एक्टिव मरीज हैं।

 इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांवों में कोविड के प्रारंभिक लक्षण वाले लोगों को दवाएं देने को कहा है। मितानिनों के माध्यम से ये दवाएं लक्षण वाले मरीजों को दी जाएगी। साथ में एक पर्ची होगी, जिस पर दवा लेने के तरीके की जानकारी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे ही किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार और कोरोना संक्रमण का लक्षण मालूम पड़े उसे कोरोना जांच की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना प्रारंभिक तौर पर तयशुदा दवाएं लेनी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को इस बारे में जागरुकता फैलाने को कहा है।

 

catastrophicChhattisgarhcorona infectiondeath figuresकोरोना संक्रमणछत्तीसगढ़भयावहमौतों के आंकड़े
Comments (0)
Add Comment