सेवानिवृत शिक्षक जय लाल निर्मलकर का निधन

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा निवासी सेवानिवृत शिक्षक जय लाल निर्मलकर का आज गुरुवार की सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे अपने सेवा भावी कार्यों के लिए इलाके में चर्चित रहे. 
सेवानिवृत शिक्षक जय लाल निर्मलकर का निधन

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कौहकूड़ा निवासी सेवानिवृत शिक्षक जय लाल निर्मलकर का आज गुरुवार की सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे अपने सेवा भावी कार्यों के लिए इलाके में चर्चित रहे.

बता दें स्व निर्मलकर गत वर्ष तक स्वयम दुपहिया चलाकर पिथौरा पहुचते थे एवम यहां अपने सहयोगियों के साथ मिल कर प्रति सप्ताह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित करते थे.

अत्यधिक उम्रदराज होने के कारण वे विगत वर्ष भर से दुपहिया नही चला पाते थे इसलिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती मरीजों को फल वितरण नही कर पा रहे थे.

Jai Lal Nirmalkar passed awayजय लाल निर्मलकर का निधनसेवानिवृत शिक्षक जय लाल निर्मलकर
Comments (0)
Add Comment