पिथौरा| लगातार तीन वर्षों से माता के सुने दरबार मे इस वर्ष कोरोना का प्रभाव कम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।नगर के शीतला मंदिर , परमेश्वरी धाम ,मंदिर चौक दुर्गा मंदिर एवम वन विभाग स्थित दुर्गा मंदिरों में सुबह एव्म शाम को श्रद्धालुओ की खासी संख्या दिखायो दे रही है।
कोरोना संक्रमण के चलते विगत दो वर्षों तक देवी मंदिरों में मात्र पुजारी ही पूजा करते रहे है परन्तु इस चैत्र नवरात्रि में देवी भक्त पूर्व की भांति पहुच रहे है।मंदिर चौक स्थित पुराने दुर्गा माता मंदिर के मुख्य पुजारी ऋषिकेश शुक्ला ने बताया की विगत दो वर्ष तक इस मंदिर में मनोकामना ज्योत की संख्या तो लगभग वही है।परन्तु कोरोना की दहशत के कारण दर्शनार्थियों की कमी थी।परन्तु इस वर्ष ज्योति के साथ माता जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है।वहीं वन विभाग स्थित माता मंदिर के संचालक मंडल के सदस्य सुरेंद्र सिंह सलूजा ने बताया कि विगत 5 नवरात्र में ज्योति जलाने वालो की संख्या नगण्य हो गयी थी।परन्तु इस वर्ष पुनः पूर्व की तरह श्रद्धालुओ द्वारा मनोकामना ज्योत जलवाई गयी है।इसके अलावा दर्शनार्थियों की संख्या में भी खास इजाफा हुआ है।
परमेश्वरी धाम में श्रीमद भागवत कथा।।
मंदिरों में लौटी रौनक के बीच नगर के मुख्य मार्ग स्थित माता परमेश्वरी धाम में इस वर्ष पूरे नवरात्र भर सुश्री जया गौतम द्वारा भागवत कथा की जा रही है।कोरोना से मुक्ति के बाद हो रहे इस कार्यक्रम सहित देवी दर्शन हेतु खासी भीड़ उमड़ रही है।बहरहाल विगत कुछ नवरात्रों में माता दर्शन से वंचित श्रद्धालु इस चैत्र नवरात्र में उत्साह से देवी दर्शन हेतु उमड़ते दिख रहे है।