कारतूस और पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने कारतूस और पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है | वह इसे लेकर लोगों को डरा  धमका रहा था |
कारतूस और पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने कारतूस और पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है | वह इसे लेकर लोगों को डरा  धमका रहा था |

पकडे गये युवक ने अपना नाम  पीयूष सोनी निवासी कंकालीपारा पुरानी बस्ती का होना बताया गया।   युवक  से पिस्टल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा पिस्टल के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।

उसने पिस्टल को अवैध तरीके से बिहार से खरीद कर लाना बताया |  आरोपी पीयूष  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 02 नग जिंदा कारतूस जब्त  कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया |   कोतवाली पुलिस ने  88/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध  कार्रवाई की| पुलिस के मुताबिक आरोपी  पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है

Cartridge and pistolRaipuryouth arrestedकारतूस और पिस्टलयुवक गिरफ्ताररायपुर
Comments (0)
Add Comment