महासमुंद| छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय महासमुंद के रेलवे स्टेशन के समीप अरंड पितियाझार के बीच एक युवक- युवती ट्रेन के सामने अचानक कूद पड़े। घटना में दोनों की जान तो बच गयी परन्तु गम्भीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां गम्भीर हालत को देखते हुए रायपुर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कोई 6 बजे रेलवे स्टेशन महासमुन्द के समीप पिटियाझार में माल गाड़ी के समीप आते ही एक युवक एवम युवती ट्रैन के सामने कूद पड़े।भाग्य से दोनों ट्रैक के बीच रह गए और ट्रेन धीरे धीरे पार हो गयी।ट्रैन पार होते ही जोड़े को लहूलुहान देखा गया।
बताया जाता है कि चोट इंजन के सामने लगे लोहे के गार्ड के कारण ही लगी होगी।आसपास निवासियों ने जब इन्हें देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।गंभीर अवस्था में पुलिस ने 112 से घायलों को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया है।
हालात के अनुसार दोनों घायल प्रेमी प्रेमिका लग रहे है।शायद वे आत्महत्या करना चाहते थे। परन्तु अपने मंसूबे में कामयाब नही होने से दोनों प्रेमी रेल्वे ट्रैक के बीच तड़पते रहे और ट्रेन गुजार गई।बाद में आसपास निवासियों की सूचना के बाद इन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंछाया गया।प्रथम उपचार के बाद डॉक्टरों ने इनकी गम्भीर हालत को देखते हुए मेकाहारा रायपुर उच्च उपचार हेतु भेज दिया है।
युवती बेमचा और युवक नयापारा निवासी
दूसरी ओर पुलिस ने दोनों घायलों की शिनाख्त कर ली है।पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती अंजुलता कौशिक 21 साल जेल पारा बेमचा, एवम युवक अजय पुरेना 25 साल नयापारा निवासी बताया जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक लड़के की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उक्त मामले में जोड़ा आत्महत्या करने कूड़े थे या कोई दुर्घटना हुई है।