video: जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम ने मौत से पहले क्या कहा था …

देश –दुनिया में चर्चित छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के खैन्दा गांव निवासी चर्चित जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | जिसमें इन दोनों भाइयों ने अपने पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है

देश –दुनिया में चर्चित छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के खैन्दा गांव निवासी चर्चित जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | जिसमें इन दोनों भाइयों ने अपने पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं |

विगत 13 अक्टूबर को इन दोनों भाइयों की मौत हो गई थी|  पहले इनके जहर खाकर खुदकुशी किये जाने की खबर भी आई इसके बाद इनके कुछ दिनों से बीमार होने के बाद मौत की भी  भी खबर आई  | मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है | लवन पुलिस मामली की जाँच कर रही है |

सोशल मिडिया पर वायरल इस वीडियो में जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम अपने पिता पर आरोप लगा रहे हैं कि , उसके पिता उन्हें  एक पैसा नहीं देते, उनके पैसे से वो रोज शराब पीता है। लवन पुलिस भी उनकी बातों को नहीं सुन रही है। वे दोनों लोगों से पूछ रहे  हैं  कि हमारी बात कोई नहीं सुन रहा है, बताइये इस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए।

करीब मिनट भर के इस वीडियो शिवनाथ और शिवराम उसके नाम पर बने 20 लाख रुपये और उन पैसों पर पिता के कब्जा करने और उसे 10 रुपया भी नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं |

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों भाइयों की मौत पर शुरू से ही ग्रामीणों और लोकल मिडिया ने संदेह जताया था | लेकिन पुलिस ने  शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया  |

बता दें 20 वर्षीय शिवनाथ और शिवराम दोनों जुड़वा भाई का शरीर जन्म से जुड़ा हुआ था । एक जिस्म और दो जान लेकर दोनों भाई हंसी खुशी जीवन बीता रहे थे। दोनों भाईयों के 2 सिर 4 हाथ और 2 पैर थे। इन  दोनों जुडवा भाईयों को देखने देश दुनिया  से लोग आते थे।

इन दोनों भाईयों का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों भाई स्कूटर लेकर मार्केट निकले, तब देखते ही रह गए। इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया था।

 

# Twin brothers Shivnath and Shivram#छत्तीसगढ़#जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवरामbefore deathvideowhat did they say...क्या कहा था ...मौत से पहले
Comments (0)
Add Comment