बलवा के आरोपियों का वीडियो: पिथौरा शहर आना नहीं मार वार खाना नहीं

पिथौरा शहर आना नहीं  मार वार खाना नहीं, इंस्टाग्राम में अपलोड वीडियो में कहते नजर आते ये युवक पिथौरा में हुए बलवे के आरोपियों में से हैं. रामनवमी के दिन हुए घटना के सभी आरोपी नवयुवा है इनकी उम्र 18 से 22 के बीच की ही बताई जा रही है.

पिथौरा|  पिथौरा शहर आना नहीं  मार वार खाना नहीं, इंस्टाग्राम में अपलोड वीडियो में कहते नजर आते ये युवक पिथौरा में हुए बलवे के आरोपियों में से हैं. रामनवमी के दिन हुए घटना के सभी आरोपी नवयुवा है इनकी उम्र 18 से 22 के बीच की ही बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा इलाके में  नशे  की बढ़ती लत एवम कारोबार से अब युवा बकायदा गैंग बनाकर अवैध कार्यो को अंजाम दे रहे हैं.  नशे की गिरफ्त में आ चुके युवा इतने ज्यादा निर्भीक है कि वे खुलेआम चाकू लहराते दिखाई दे जाते हैं  और इसका वीडियो  भी सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे हैं. जिससे समझा जा सकता है कि हालात किस कदर खराब होता जा रहा है. नशे की गिरफ्त में युवा किस दिशा में जा रहे हैं.

पिथौरा में बलवा एवं हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

विगत रामनवमी के दिन नगर में दो युवाओं के बीच चाकूबाजी की घटना हो गयी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी इसे गैंगवार की संज्ञा दे रहे हैं , हालांकि उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने 9 युवाओं पर हत्या के प्रयास जैसी संगीन धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. सभी आरोपी नवयुवा है इनकी उम्र 18 से 22 के बीच की ही बताई जा रही है.

वही दूसरे पक्ष में भी दर्जनों युवाओं का गैंग है. प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि घटना के समय सभी युवक नशे में थे. घटना के बाद इन्हें संभालने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी. मतलब यह कि इन युवाओं के हौसले इतने बुलंद है कि ये पुलिस की भी परवाह नहीं  करते और न ही इन्हें कानून एवम पुलिस का भय ही है.

सोशल मीडिया में डाला वीडियो
अतिउत्साही युवाओं के एक ग्रुप ने तो बकायदा अपने ग्रुप के साथ पिथौरा शहर आना नहीं  मार वार खाना नहीं, शीर्षक से एक गीत रिकॉर्ड कर चाकू लहराते हुए वीडियो इंस्टाग्राम मेंअपलोड कर दिया. विगत कुछ दिनों पूर्व अपलोड इस वीडियो में दिख रहे सभी युवकों को रामनवमी के दिन हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बनाया है. जानकर बताते हैं  कि उक्त वीडियो बनाने एवम अपलोड करने वालो पर यदि पूर्व में ही कार्यवाही हो जाती तो शायद उक्त घटना नहीं होती.

इंस्टाग्राम पर अपलोड रवि यादव के इस  वीडियो को 131 लाईक भी मिल  चुके हैं  देखें लिंक  

https://www.instagram.com/reel/CqYVcqcDe0i/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D

 

नशे की गोली और गांजा  
क्षेत्र के युवा अब सस्ते में मिलने वाली नशे की गोली एवम गांजा का नशा करने लगे हैं.  जानकर बताते हैं  कि कम उम्र से ही नशे की लत में पड़ते युवा ज़ब बड़े होने लगते है. तब उनका सामना भी अपराधी किस्म के लोगो से होता है. अपराध और उसमें मिलने वाली सजा से बेखबर ये यूआ धीरे धीरे अपराध की दुनिया मे प्रवेश करने लगते हैं जो कि बाद में आम लोगों  एवम प्रशासन के लिए एक मुसीबत बन जाते हैं.

 महानगरों की तर्ज पर कस्बाई गैंग

पिथौरा में नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा महानगरों की तर्ज पर गैंग बना रहे हैं . बताता जा रहा है कि उक्त मामला भी इसी का परिणाम है.

दूसरी ओर स्थानीय थाना प्रभारी शिवानन्द तिवारी ने उक्त सम्बन्ध में बताया कि इंस्टाग्राम में अपलोड वीडियो में दिख रहे चारों  लड़के अभय यादव,विकास यादव रवि यादव एवम राजेन्द्र राणा हैं.  सभी आरोपी सुमित शर्मा के साथ हुई चाकूबाजी में आरोपी हीं.  उक्त चारों को  मिलाकर 9 आरोपियों पर 307 ,147 ,148,149 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है.

बहरहाल, ट्रकों को सूंघ करोड़ों का गांजा निकाल लेने वाली पुलिस की  सायबर सेल को भी इस तरह के वीडियो पर निगरानी रखकर स्थानीय पुलिस को सचेत करना होगा.  शांत पिथौरा में महानगरों की तर्ज पर बन रहे गैंग पर कार्यवाही आवश्यक है वरना वह दिन दूर नहीं  ज़ब क्षेत्र के आम आदमी व्यवसायी एवम अफसर भी इनसे परेशान हो सकते हैं.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

#pithourapithoura policeपिथौरा
Comments (0)
Add Comment