सरायपाली। सरायपाली टीआई आशीष वासनिक की कार्यशैली ने नाराज व्यापारियों ने मोर्चा खोल लिया है | छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ,कैट, व्यापार महासंघ सरायपाली व महासमुंद चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला |
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक व्यापारियों ने सरायपाली टीआई आशीष वासनिक पर आरोप लगाया है कि वे छोटी-छोटी बातों को लेकर व्यापारियों को दिन भर या रात भर थाने में बैठा कर रखते हैं उसके बाद छोड़ते हैं | एक प्रकार से यह व्यापारियों के खिलाफ पूर्वाग्रह की तरह नजर आता है।
पिछले दिनों ऐसे आधा दर्जन प्रकरण सामने आ चुके हैं जिसमें कई व्यापारियों को दिनभर अकारण बैठा कर रखा। 3 युवा व्यापारियों को 4 फरवरी को रात 10 बजे के पास अकारण थाने ले गए और रातभर थाने में बैठाने के बाद सुबह छोड़ा गया, क्या आरोप है कुछ भी नहीं बताया गया |
बस स्टैंड स्थित होटल व्यवसायी ने कलेक्टर को बताया कि पुलिस का एसआई रात्रि 9.30 बजे आकर बदसलूकी करने लगा। कुछ गलत है पुलिस कार्रवाई करे, पूर्वाग्रह के साथ दिन भर या रात थाने में बैठाना, मानव अधिकार हनन है।
व्यापारी संगठनों ने मांग की है , इस तरह की कार्यशैली वाले टीआई को तत्काल सरायपाली से हटाया जाए| और न ही उन्हें छत्तीसगढ़ के किसी थाने में पदस्थ न किया जाए । छत्तीसगढ़ को यूपी जैसी सोच वाली पुलिस से बचाना होगा| व्यापारियों ने न्याय दिलाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में कैट नगर इकाई अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष सुशील जैन,छग चेम्बर नगर इकाई अध्यक्ष अवधेश अगवाल, होटल व्यवसायी संघ से मोहन शर्मा, महासमुंद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जीतेन्द्र चंद्राकर व गुमान जैन शामिल थे।