पिथौरा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को याद करने सोनाखान में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 8 से 10 दिसम्बर तक किया गया है. कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री सोनाखान पहुचेंगे.
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनाखान में 8 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुका है. कल गुरुवार से प्रारम्भ कार्यक्रम में सबसे पहले ग्रामीण सोनाखान के देवस्थल कुरूपाट पहुचे थे. वहां स्थित दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना के बाद राजा रानी तालाब से कलश में जल भर कर ग्राम भृमण करते शाहिद स्मारक पहुचे.
शहीद स्मारक में कलश को स्थापित कर दिया गया है. आज 9 दिसम्बर को दिन भर सुआ नृत्य एवम कर्मा नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.
कल 10 दिसम्बर को शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन से संबंधित सभी कड़ियों की प्रदर्शनी के साथ सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करैंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप कलेक्टर रजत बंसल ने सोनाखान के युवाओं तथा महिलाओं को गाइड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जिनके मदद से सोनाखान आने वाले पर्यटकों को शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन परिचय और उनके योगदानों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो रही है.
देखें वीडियो
पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा
पर्यटकों को देसी पारंपरिक होम स्टे की सुविधा एवम पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई है.सोनाखान में आने वाले पर्यटकों के लिए होम स्टे का शुभारम्भ भी किया जायेगा. देसी पारंपरिक साजो सज्जा के साथ होम स्टे की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसमें पर्यटक राज्य से जुड़ी कल्चर और पारंपरिक परिवेश में मिट्टी के बने घर में ठहरने का आनंद ले सकते हैं. साथ ही पारंपरिक भोजन ग्रहण करने का आनंद मिलेगा जिसमें भोजन सामग्री सोनाखान के जमीन से उगे धान की चावल और बाड़ी में लगे साग सब्जियों से बने भोजन से अगुंतको को परोसा जाएगा.
शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का होगा लोकार्पण
राज्य के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विशाल संग्रहालय का भी कल लोकार्पण होगा. सोनाखान आने वाले पर्यटक शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विभिन्न घटनाक्रमों के साथ उनके योगदान को जानने का भी अवसर प्राप्त होगा.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा