पिथौरा| बसना के बेटे मेजर गगनदीप सिंह भाटिया को हजारों नम आँखों ने अंतिम विदाई दी. आज गुरुवार की दोपहर उनके गृह नगर बसना के मुक्तिधाम में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार के पहले ही रायपुर से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से अधिकारियों के नेतृत्व में भारतीय सेना की एक टीम बसना पहुच गयी थी.
ज्ञात हो कि बसना सहित जिले के गौरव मेजर गगनदीप सिंह भाटिया (33) का झारखंड के रांची में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में निधन हो गया. गगनदीप नामकुम आर्मी अस्पताल में पदस्थ थे . उनके निधन की सूचना से नगर व क्षेत्र में शोक लहर दौड़ गई. वे दीप सिंह प्रेम के पोते और डॉ. नागेन्द्र सिंह के बेटे थे. जानकारी के मुताबिक मेजर गगनदीप सिंह भाटिया इन दिनों पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने छुट्टी पर घर आए थे. वे रांची में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान हुए सड़क हादसे में उनकी जान चली गई.
नगर स्वस्फूर्त बन्द रहा
मेजर गगनदीप सिंह के शहादत की खबर बसना में मिलते ही नगर स्वस्फूर्त बंद.हो गया. मेजर गगन भाटिया के अंतिम दर्शन हेतु क्षेत्र से जन सैलाब प्रेम निवास पर उमड पड़ा. स्व गगनदीप की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. शव बसना पहुचने के बाद से ही अंत तक उनके अंतिम दर्शन के लिए होड़ लगी रही.
सैनिक सम्मान से हुई अंतिम विदाई
स्व मेजर गगनदीप सिंह की अंतिम विदाई पुरे सैनिक सम्मान के साथ की गई. इस हेतू रायपुर से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से अधिकारियों के नेतृत्व मे सेना की टीम बसना पंहुची थी.