पिथौरा| स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात एक बार फिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनोती देते हुए समीप के ग्राम कौहकूड़ा में राजमार्ग की कोई छह दुकानों के शटर तोड़ कर लाखो के समान एवम नगद ले भागे. बहरहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुच कर मुआयना कर रही है.
ज्ञात हो कि इस सप्ताह जिले के बसना सांकरा एवम पिथौरा थानांतर्गत कोई तीन दर्जन दुकानों में शटर तोड़ कर चोरी की घटनाएं हो चुकी है।इसमें से कुछ मामलो के अलावा पुलिस ने अधिकांश चोरियों में एफआईआर तक दर्ज नही की है.
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा बागबाहरा मार्ग पर स्थित ग्राम कौहकूड़ा में मुख्य मार्ग में स्थित पूर्व सरपंच गयाराम की हार्डवेयर दुकान सहित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान,एक कृषि दुकान,एक कपड़ा दुकान एवम मोबाइल दुकान सहित एक मेडिकल दुकान के शटर चोरों ने तोड़ दिए,
चोर इतने शातिर थे कि वे घटना को अंजाम देने के बाद जाते जाते सीसी टीवी कैमरा का डीवीआर भी ले गए और कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त कर गए है.
एक ही रात बसना, सांकरा और पिथौरा थाना इलाके में 2 दर्जन चोरियां, चोर CCTV में कैद
ज्ञात हो कि नगर में थाना परिसर स्थित मंदिर में 15 हजार नगद चोरी, थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में 16 बकरों की सेंधमारी कर चोरी की घटित घटनाओं के बाद बीती रात हुई उक्त घटना जिला पुलिस के लिए चुनोती बन गयी है.
80 हजार की चोरी– थाना प्रभारी
दूसरी ओर पिथौरा थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने मीडिया को बताया कि ग्राम कौहकूड़ा में कोई 70 से 80 हजार की चोरी हुई है.जिले भर की पुलिस सायबर टीम सहित विशेषज्ञ चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुटे है. जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा