रायपुर। फरियादी कैशियर ने अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी | छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर में 10 लाख की लूट के मामले का 12 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया |
पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर के जमीन कारोबारी कान्हा बाजारी ने बैंक में जमा करने के लिए जाते वक्त अपने कैशियर आकाश यादव से 10 लाख रूपए की लूट की रिपोर्ट लिखाई थी।
दिनदहाडे फाफाडीह एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर हुई इस लूट की शिकायत की जांच में पुलिस ने पाया कि आकाश यादव ने ही अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
पुलिस के मुताबिक आकाश ने खुद ही अपने हाथ पर चाकू से हल्का वार किया था। अपने नाबालिग भतीजे से अपने चेहरे पर मुक्का मरवाया था, ताकि वो घायल नजर आ सके|
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की | आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारा सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश यादव सट्टे का खिलाड़ी है और हार जाने की वजह से उसने की झूठी कहानी गाढ़ी | उसके पास से रकम भी बरामद किया गया है |